तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स | Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Lyrics
Song :- Tujhse Preet Lagi Hai Radhe
Singer:- Krishna Chaturvedi
Lyrics :-Pankaj VRK, Gourav Pawar Bhawsar
Music: R Maharaj (Rajat Yagnik)
Directed By: Pankaj VRK, Sagar Sardar
Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Lyrics in Hindi
ब्रज मोहिनी, राधिका रानी
अलबेली सरकार है
राधा नाम को जपने वाला हर प्राणी
श्याम को पाता हर हाल है
तुझसे प्रीत लगी है, राधे
तू ही मन में बसी है, राधे
कान्हा भी मिलेंगे आके
जब अपनी है श्री राधे x2
ओ श्याम के बिना राधा
राधा के बिना श्याम x2
आधे आधे ....
भज मन राधे राधे x8
तेरी कट जाएंगी बाधा
तू जपले राधा
बिन जपे है जीवन आधा ,
तू जपले राधा x2
ब्रज के हर चप्पे चप्पे में ,
ठकुरानी विराजे
गली गली में बसे है श्याम,
गली का नाम है राधे x2
लौट के ना जाऊ ब्रिज से,
एसे बस जाऊ आके
कान्हा को मन में बैठा के ,
रटू में राधे राधे
कभी जो ना मैने मांगा ,
वो भी दिया है तूने लाके राधे
भज मन राधे राधे x12