तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स | Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics
Song :- Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega
Singer:- Bhagwat Suthar
Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics in Hindi
तेरे ही भरोसे बाबा
मेरा परिवार था
आज भी है
और कल भी रहेगा
नैना थक गए
राह निहारु कन्हैया
अब देर ना करो
कन्हैया अब देर ना करो
एक ही कान्हा तेरा सहारा
दूजा ना कोई जग में हमारा
कर ली मैंने
कर ली हमने
तुझसे ही यारी
कन्हैया अब देर ना करो
नैना थक गए
राह निहारु कन्हैया
अब देर ना करो
कन्हैया अब देर ना करो
हर दम पूजू
नित में जाऊ
सबसे पहले श्याम मनाऊ
सुनलो मेरे
मन की कहानी
कन्हैया अब देर ना करो
नैना थक गए
राह निहारु
कन्हैया अब देर ना करो
इस भव जल का
तू ही किनारा
जो भी मनाये
उस को उबारा
ठाकुर चरणों में भगवत गाये
कन्हैया अब देर ना करो
नैना थक गए
राह निहारु
कन्हैया अब देर ना करो
ओह मैंने कर ली
सावरिया से यारी
दुनियादारी कुछ भी कहे
मैंने कर ली
कनोड़ा से यारी
दुनियादारी कुछ भी कहे
एहसान तेरा होगा बाबा
दिल चाहता है वो कहने दो बाबा
तुमसे मोहब्बत हो गयी है मुझे
पालखो की छाँव में रहने दो
एहसान तेरा होगा मुझपर
चाहे कैसे मुझे रख लो
कुछ ना कहूंगा मैं
तेरा ही था
तेरा ही हूँ
तेरा रहूँगा मैं
लगन तुमसे लगा बैठे
जो होगा देखा जायेगा
कभी दुनिया से डरते थे
छुप छुप याद करते थे
लो अब पर्दा उठा बैठे
जो होगा देखा जायेगा
तेरी गलियों का हूँ आशिक़
तू एक ही नगीना है
तेरी नजरो से मुझे ये जाम पीना है
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे
निर्धन के घर भी आ जाना
जो रूखा सूखा किया हमे
कभी उसका भोग लगा जाना
ना छत्र बना सका सोने का
ना चुंदरी घर में तारो जड़ी
ना पेड़े बर्फी मेवा है
बस स्वतः में नैन बिछाये खड़े
इस श्रद्धा की रख लो लाज माँ
इस विनती को ना ठुकराना
जो रूखा सूखा किया हमे
कभी उसका भोग लगा जाना
लगन तुमसे लगा बैठे
जो होगा देखा जायेगा
तुम यार हो हमारे
सरकार हो हमारे
हमसे मिला करो