ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स | Oh Paapi Mann Kar Le Bhajan Lyrics
Song :-O Papi Man Karle Bhajan Singer:- Shri Aniruddhacharya Maharaj Oh Paapi Mann Kar Le Bhajan Lyrics in Hindi ओ पापी मन करले भजन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा क्यों करता तू मेरा तेरा ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा खली हाथ आया है खली हाथ जायेगा जैसा किया कर्म तूने वैसा ही फल पायेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा भरी जवानी जी भर के सोया आया बुढ़ापा तो देख के रोया प्रभु की नजर से तू बच नहीं पायेगा आएगा बुढ़ापा तो थर-थर काँपेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा पाया मनुस्य तन फिर क्यों रोया मोह माया के मध् में तू सोया पाया है मनुस्य तन प्रभु के गुण गाये जा अपने हृदय को प्रभु भक्ति में लगाए जा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ओ पापी मन करले भजन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा भरी जवानी जी भर के सोया आया बुढ़ापा तो देख के रोया प्रभु की नजर से तू बच नहीं पायेगा आएगा बुढ़ापा तो थर-थर काँपेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल ...