संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना लिरिक्स | Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Lyrics

चित्र
Song  :- Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Singer:- Bhagwat Suthar Kanha Meri Sanso Pe Naam Apna Likha Lena Lyrics in Hindi कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना  x2 फिर जो जन्म लू मैं  x2 मोहे अपना बना लेना कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना मेरी यही अर्जी है आगे तेरी मर्जी है  x2 रंगे जिस रंग राधा उसी रंग में रंगा लेना फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना मैंने तोहे पलको के पलने झुलाया है  x2 सांवरे मोहे अपने हाथो में झुला लेना फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना  x2 कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना दिखे तस्वीर तेरी  कान्हा मेरी अंखियो पे  x2 मुझे तेरी सखियों के  x2  तानो से बचा लेना फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना जन्मो की ये तृष्णा  ऐसे न मिटेगी कृष्णा  x2 प्रेम से निहार के मोहे अधरों से लगा लेना फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना लेना कान्हा मेरी सांसो पे नाम अपना लिखा लेना मोहे मोह माया की धूप न छू पाए  x2 प्यारे पीताम्बरी की  x2 छाइयाँ में छुपा लेना फिर जो जन्म लू मैं मोहे अपना बना ल...

नैना थक गए राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो लिरिक्स | Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Lyrics

चित्र
  Song  :- Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Singer:- Bhagwat Suthar Naina Thak Gaye Rah Niharu Kanhaiya Ab Der Na Karo Lyrics in Hindi आओ तो कभी देखो तो जरा हम कैसे जीएं तेरी ख़ातिर आओ सांवरे देखो तो जरा हम कैसे जीएं तेरी ख़ातिर   दिन रात जलाये बैठे है २  आखों के दिए तेरे ख़ातिर आओ सांवरे देखो तो जरा हम कैसे जीएं तेरी ख़ातिर नैना थक गए  राह निहारूं कन्हैया अब देर ना करो एक ही कान्हा तेरा सहारा दूजा ना कोई जग में हमारा कर ली मैंने, कर ली हमने   हमने तुझसे ही यारी कन्हैया अब देर ना करो नैना थक गए राह निहारूँ कन्हैया अब देर ना करो हरदम पूजूँ नित मैं ध्याऊँ सबसे पहले श्याम मनाऊँ सुनलो मेरे, सुनलो मेरे मन की कहानी कन्हैया अब देर ना करो नैना थक गए राह निहारूँ कन्हैया अब देर ना करो मेरे कन्हैया श्याम मुरारी नाथ मेरे प्रभु तुम उपकारी खुद को कर दिया, खुद को कर दिया तेरे हवाले कन्हैया अब देर ना करो नैना थक गए राह निहारूँ कन्हैया अब देर ना करो इस भवजल का तू ही किनारा जो भी मनाए उसको उबारा ठाकुर चरणों में भगवत गाए कन्हैया अब देर ना करो नैना थक गए राह...

तेरे ही भरोसे मेरा परिवार था आज भी है और कल भी रहेगा लिरिक्स | Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics

चित्र
Song  :- Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Singer:- Bhagwat Suthar Tere Hi Bharose Mera Pariwar Tha Aaj Bhi Hai Aur Kal Bhi Rahega Lyrics in Hindi तेरे ही भरोसे बाबा मेरा परिवार था  आज भी है  और कल भी रहेगा नैना थक गए  राह निहारु कन्हैया  अब देर ना करो  कन्हैया अब देर ना करो एक ही कान्हा तेरा सहारा  दूजा ना कोई जग में हमारा कर ली मैंने कर  ली हमने  तुझसे ही यारी  कन्हैया अब देर ना करो  नैना थक गए  राह निहारु कन्हैया  अब देर ना करो  कन्हैया अब देर ना करो हर दम पूजू नित में जाऊ सबसे पहले श्याम मनाऊ सुनलो मेरे  मन की कहानी  कन्हैया अब देर ना करो  नैना थक गए  राह निहारु  कन्हैया अब देर ना करो  इस भव जल का  तू ही किनारा जो भी मनाये  उस को उबारा ठाकुर चरणों में भगवत गाये कन्हैया अब देर ना करो  नैना थक गए  राह निहारु  कन्हैया अब देर ना करो  ओह मैंने कर ली  सावरिया से यारी  दुनियादारी कुछ भी कहे मैंने कर ली  कनोड़ा से यारी ...

करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे लिरिक्स | Karunamayi Kripa Kijieye Shri Radhe Lyrics

चित्र
 Song  :- Karunamayi Kripa Kijieye Shri Radhe  Singer:- Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj  Lyrics  :-Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj Karunamayi Kripa Kijieye Shri Radhe Lyrics in Hindi करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे चरणों से लगा लीजिये श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा दे के चरणों की सेवा मुझे श्री राधे  मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा बिच मजधार में आ फसी, श्री राधे पार नैया लगा दीजिये, श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा छोड़ दर तेरा जाये कहाँ लाडली जू  वृन्धावन में बसा लीजिये श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे चरणों से लगा लीजिये श्री राधे जय राधा, राधा, श्री राधा जय राधा, राधा, श्री राधा

तुझसे प्रीत लगी है राधे लिरिक्स | Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Lyrics

चित्र
Song  :- Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Singer:- Krishna Chaturvedi Lyrics  :-Pankaj VRK, Gourav Pawar Bhawsar Music: R Maharaj (Rajat Yagnik) Directed By: Pankaj VRK, Sagar Sardar Tujhse Preet Lagi Hai Radhe Lyrics in Hindi ब्रज मोहिनी, राधिका रानी   अलबेली सरकार है राधा नाम को जपने वाला हर प्राणी श्याम को पाता हर हाल है   तुझसे प्रीत लगी है, राधे तू ही मन में बसी है, राधे कान्हा भी मिलेंगे आके जब अपनी है श्री राधे  x2 ओ श्याम के बिना राधा   राधा के बिना श्याम  x2 आधे आधे .... भज मन राधे राधे  x8 तेरी कट जाएंगी बाधा तू जपले राधा बिन जपे है जीवन आधा ,  तू जपले राधा  x2 ब्रज के हर चप्पे चप्पे में , ठकुरानी विराजे गली गली में बसे है श्याम,  गली का नाम है राधे  x2 लौट के ना जाऊ ब्रिज से,  एसे बस जाऊ आके कान्हा को मन में बैठा के ,  रटू में राधे राधे कभी जो ना मैने मांगा , वो भी दिया है तूने लाके राधे भज मन राधे राधे  x12 

राधा के तुम ही हो सांवरे लिरिक्स | Radha Ke Tum Hi Ho Sanware Lyrics

चित्र
Song  :- Radha Ke Tum Hi Ho Sanware Singer:- Hansraj Raghuwanshi Lyrics  :-Ricky Giftrulers  Radha Ke Tum Hi Ho Sanware Lyrics in Hindi रुत क्यूँ है आई राधा कृष्णा की जुदाई की बात क्यूँ करते हो कान्हा तुम विदाई की x2 जो वृन्दावन से तुम दूर जाओगे, किसके लिए फिर बंशी तुम बजाओगे छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे  राधा के तुम ही हो सांवरे x2 नैन बावरे, नैन बावरें, राधा के तुम ही हो  सांवरे x2 ना चाहू मै महल ये दौलत, ना चांदी ना सोना  मैं तो चाहू बस तेरे काँधे पे सर रख सोना || जो हो जाए कृष्ण तू मेरा, तो काहे का रोना  पूरा दिल न मांगूं, बस दे-दे दिल में एक कोना || जा तो रहे हो, फिर कब मिलोगे, ये तो बता दो तुम सही।   किस लोक में, होगा मिलन, या फिर होगा भी नहीं || छीन गए हैं चैन तेरे नैन बावरे, राधा के तुम ही हो सांवरे || नैन बावरे, नैन बावरें, राधा के तुम ही हो सांवरे x2 एक वादा क्या जाते जाते मुझसे करोगे, साँस आखिरी जब मैं लू क्या पास रहोगे | दूर मुझसे जो हो भी गए तो दिल से न होगे, गम तुम्हे कोई न हो, हो भी तो मुझसे कहोगे || प्राण त्यागते हुए मुहे...

ओ पापी मन करले भजन लिरिक्स | Oh Paapi Mann Kar Le Bhajan Lyrics

चित्र
Song  :-O Papi Man Karle Bhajan Singer:- Shri Aniruddhacharya Maharaj  Oh Paapi Mann Kar Le Bhajan Lyrics in Hindi ओ पापी मन करले भजन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा  क्यों करता तू मेरा तेरा  ना कुछ तेरा ना कुछ मेरा खली हाथ आया है खली हाथ जायेगा जैसा किया कर्म तूने वैसा ही फल पायेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा  भरी जवानी जी भर के सोया आया बुढ़ापा तो देख के रोया प्रभु की नजर से तू बच नहीं पायेगा  आएगा बुढ़ापा तो थर-थर काँपेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा पाया मनुस्य तन फिर क्यों रोया मोह माया के मध् में तू सोया पाया है मनुस्य तन प्रभु के गुण गाये जा  अपने हृदय को प्रभु भक्ति में लगाए जा  बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा ओ पापी मन करले भजन, बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल जाएगा  भरी जवानी जी भर के सोया आया बुढ़ापा तो देख के रोया प्रभु की नजर से तू बच नहीं पायेगा  आएगा बुढ़ापा तो थर-थर काँपेगा बाद में प्यारे पछताएगा जब, पिंजरे से पंछी निकल ...